बेलसर में कोरोना मरीजो की संख्या हुई दो

गोंडा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व दिल्ली से आई एक गर्भवती युवती को उसके गांव से लाकर रविवार को कोविड-19 लेबल टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई, जिसमें तीन मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं। इस प्रकार से जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 26 है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलसर विकास खण्ड के लिलोई कला ग्राम पंचायत के सूबेदार पुरवा निवासी 26 वर्षीय गर्भवती युवती दिल्ली में जांच कराने के बाद शुक्रवार को गोंडा आ गई। दिल्ली में मिली उसकी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई।
दिल्ली सरकार द्वारा गोंडा प्रशासन को सूचना देने के बाद यहां हड़कम्प मच गया। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस युवती को किसी प्रकार से खोजकर जिला मुख्यालय पर स्थित सतीश चन्द्र पाण्डेय मेमोरियल हास्पिटल में बनाए गए कोविड-19 लेबल टू में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।