बोलेरो और बाइक की टक्कर में 2 लोग घायल
रायबरेली जिले के खीरों ब्लाक की पंचायतों का दौरा करके वापस आ रहे खंड विकास अधिकारी खीरों की बुलेरो गाडी से दो बाइक सवार तेज गति से सामने से टकरा गए जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों को पुलिस द्वारा एम्बुलेन्स की मदद से सी एच सी हॉस्पिटल खीरों पहुँचाया गया आज दोपहर करीब 1 बजे पंचायतों का दौरा कर कार्यालय वापस आ रहे खंड विकास अधिकारी कमलाकांत की बुलेरो संख्या यूपी 32 बी जी 4776 से हरीपुर मिरदहा के पास तेज गति से आ रही बाइक पर सवार दो युवकअचानक सामने से उल्टी साइड में टकरा गए ।जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी ।चोटहिल मोहित कुमार पुत्र महराजदीन उम्र 17 वर्ष व अभिषेक पुत्र जीतेन्द्र उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम सगुनी थाना खीरों को एम्बुलेंस द्वारा खीरों सी एच सी लाया गया जहाँ पर मोहित कुमार उपरोक्त को गंभीर चोट होने की वजह से ज़िला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया ।क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल संख्या यूपी 33 ए सी 2631डिसकवर पुलिस द्वारा थाने पर लायी गयी है ।थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी ने कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।