महामारी से बेखौफ लोग, नही कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

भूपेन्द्र सिंह
संजीदगी ही महामारी से बचाव का बेहतर माध्यम: चिकित्सक
सुलतानपुर। वैश्विक महामारी के बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन-4 में जिले की कुछ बाजारों में अभी भी लोग इस भयावह महामारी से बेखौफ होकर बिना मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लोग बाजारों घूम रहे है।जिससे यह प्रतीत होता है कि लोग अभी भी पूरी संजीदगी से इस बीमारी को नही ले रहे है। वही दूसरी तरफ इसका संक्रमण दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है।
अभी भी जिले के कूरेभार,सेमरीबाजार में लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किए दुकानें खोल रहे है। जहां दुकानों के खुलने से लोगो मे राहत जरूर मिली है। वही दुकानदार बगैर ग्लब्स,मास्क लगाए लोगों को सामान दे रहे हैं। कूरेभार कस्बे में अभी भी लोग बिना मास्क लगाए बाजारों में घूम रहे हैं।
न ही अधिकांश लोग शासन प्रशासन द्वारा शोसल डिस्टनसिंग के अनुपालन को लेकर पूर्व में बताए गए मानकों पर खरे उतर रहे है। कूरेभार थाने के सामने डायग्नोस्टिक सेंटर समेत अन्य स्थानों पर शोसल डिस्टनसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिससे नोवेल कोविड-19 के संक्रमण बढ़ सकते है। इन बाजारों में अधिकांश दुकानो, पैथोलॉजी, बैंको, जनसुविधा केंद्रों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नही हो रहा है।
वही नोडल चिकित्साधिकारी डा. दिग्विजय सिंह कहते है कि नोवेल कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे बेहतर है कि सभी लोग संयमित दिनचर्या, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए अपने खानपान पर ध्यान देकर प्रशासनिक निर्देशों का पालन करके इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है।