महिला थाना पर पुलिस परिवारों के साथ आयोजित हुई COVID-19 जागरूकता गोष्ठी

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी-कोविड-19 को जानने समझने के साथ उससे जागरूक होने के लिए पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉक्टर ख्याति गर्ग के निर्देशन में आज गौरीगंज मुख्यालय स्थित महिला थाने में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज की अध्यक्षता में अमेठी सर्किल तथा गौरीगंज सर्किल के पुलिस परिवारों को बुलाकर उनके साथ जागरूकता बैठक की गई।
इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर एवं उनकी धर्मपत्नी प्रमुख रूप से रही। वहीं पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कंचन सिंह सहित उनका पूरा स्टाफ़ होस्ट के रूप में उपस्थित रहा। एएसपी अमेठी और सीईओ गौरीगंज तथा उनकी पत्नी के द्वारा फ्रंटलाइन योद्धाओं के रूप में पुलिसकर्मियों के काम करने के उपरांत अपने आवास पर पहुंचने पर होने वाली छोटी-छोटी गलतियों के विषय में बताया गया एवं उनका वीडियो तैयार किया गया था । जिसको सभी परिवारों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े पर्दे पर दिखाया गया । जिससे वह वाली बात समझ सकें ।
देश में बढ़ रही इस कोरोनावायरस की बीमारी से कैसे पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवार वालों को ध्यान देते हुए इससे निपटना है । क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ? इससे संबंधित सभी वीडियो दिखाए गए और सबको समझाया गया तथा आए हुए परिवारों के संदेह को भी दूर किया गया । वह लोग कहां गलती करते हैं एक छोटी सी गलती बहुत सारे लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है ।इसलिए छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान देने की भी सलाह दी गई ।आज की इस गोष्ठी में अमेठी और गौरीगंज सर्कल के लगभग 20 पुलिसकर्मियों के परिवार शामिल हुए ।