उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबाराबंकी
मार्फीन सहित तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी। कुर्सी पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को धर दबोचा उसके पास से 106 ग्राम मारफीन बरामद करने में भी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर अवैध तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लिखना मोड़ थाना कुर्सी से गुण्डा अधिनियम का जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 3/4 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत छः माह के लिए जिला बदर के आदेश का नोटिस तामिल कराया गया था। आदेश के उल्लघंन पर अभियुक्त सहजराम उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 106 ग्राम नाजायज मारफीन बरामद किया गया।