उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरमहराजगंज

मुंबई से साइकिल से निकले यूपी के लड़के को 400 किलोमीटर चलने के बाद ट्रक ने रौंदा

महराजगंज। लॉकडाउन में मुम्बई में फंसे महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के मुजुरी रसूलपुर के एक युवक सोहन (28) की एक हादसे में मौत हो गई। वह अपने पांच दोस्तों के साथ साइकिल से ही घर के लिए रवाना हुआ था। तीन दिनों में 400 किमी का सफर भी तय कर लिया था, लेकिन मंगलवार को जैसे ही वह भुसावल पहुंचा कि हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से सोहन की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तों के जरिए सोहन की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो वह बदहवास हो गए। एसडीएम सदर आरबी सिंह भी घटना की सूचना मिलने पर युवक के घर पहुंच पूरी जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया।

गांव लौटने के लिए खरीदी थी नई साइकिल

मुम्बई में लॉकडाउन की दुश्वारी व कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सोहन व उसके पांच दोस्तों ने साइकिल से ही घर निकलने की योजना बनाई। क्योंकि कई बार यह सुन चुका था कि मुम्बई से पैदल ही लोग अपने घर पहुंच गए हैं। कुछ युवक बाइक व कुछ साइकिल से ही मुम्बई से रवाना हुए हैं। यह देख सोहन व उसके पांच दोस्तों ने भी घर पहुंचने के लिए नई साइकिल खरीदी। तीन दिन पहले ही मुम्बई से घर के लिए रवाना हुआ था।

मंगलवार की सुबह ही परिजनों से की थी बात

पनियरा क्षेत्र के मुजरी रसूलपुर निवासी सोहन पुत्र राम सांवर शादीशुदा है। पत्नी किरन के अलावा दो औलाद भी हैं। बेटी अंजली 12 वर्ष व छोटा बेटा अनुराग सात वर्ष का है। परिवार में तीन भाई व चार बहनें भी हैं। बहनों की शादी हो चुकी है। भाइयों में सोहन मझला था। परिजनों ने रोते-बिलखते बताया कि मंगलवार की सुबह ही सोहन ने फोन किया था। वह बहुत खुश था। बताया था कि वह चार सौ किमी तक आ चुका है। भुसावल पहुंचा है। रास्ते में विश्राम करते हुए वह आठ से दस दिन में पहुंच जाएगा। लेकिन सोहन के फोन के कुछ देर बाद दोस्तों ने उसके मौत की सूचना दी। इसके बाद पत्नी बहदवास हो गई। पूरा परिवार रोने-बिलखने लगा। हादसे के बाद भुसावल पुलिस शव को एंबुलेंस से घर भेज रही है। सोहन के दोस्त उसका शव लेकर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button