
कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इस बैठक में 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन पर चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि जहां पर भी लॉकडाउन भंग हो रहा है, वहां उन्हें तुरंत रोकने का प्रयास करना चाहिए.
सूत्रों के हवाले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक में कहा कि दुनिया में अबतक कोरोना वायरस से दो लाख लोगों की मौत हो गई है, लेकिन भारत की स्थिति काफी अच्छी है. शाह ने बैठक में संदेश दिया कि ये एक लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है.
कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. इस बैठक में 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन पर चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि जहां पर भी लॉकडाउन भंग हो रहा है, वहां उन्हें तुरंत रोकने का प्रयास करना चाहिए.
सूत्रों के हवाले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक में कहा कि दुनिया में अबतक कोरोना वायरस से दो लाख लोगों की मौत हो गई है, लेकिन भारत की स्थिति काफी अच्छी है. शाह ने बैठक में संदेश दिया कि ये एक लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है.
लॉकडाउन में दी गई छूट पर अमित शाह ने कहा कि हमने सावधानीपूर्वक कुछ ट्रेड और इंडस्ट्री को छूट दी है, लेकिन लॉकडाउन का पालन फिर भी कड़ाई से होना चाहिए. वहीं, उन्होंने जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ‘जान भी, जहान भी’ का संदेश दिया है, उसी पर सभी आगे बढ़ें.
गरीब असहाय व्यक्तियों को वितरण किया गया खाद्य सामग्री
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार राज्यों के साथ संपर्क बनाए हुए है और लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.
लॉकडाउन में दी गई छूट पर अमित शाह ने कहा कि हमने सावधानीपूर्वक कुछ ट्रेड और इंडस्ट्री को छूट दी है, लेकिन लॉकडाउन का पालन फिर भी कड़ाई से होना चाहिए. वहीं, उन्होंने जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ‘जान भी, जहान भी’ का संदेश दिया है, उसी पर सभी आगे बढ़ें.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार राज्यों के साथ संपर्क बनाए हुए है और लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.बीते दिनों 20 अप्रैल के बाद गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई थी. इसके अलावा कई दुकानों को खोलने का भी आदेश दिया गया है, लेकिन फिर भी लॉकडाउन का पालन करने को कहा गया है.
बीते दिनों 20 अप्रैल के बाद गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई थी. इसके अलावा कई दुकानों को खोलने का भी आदेश दिया गया है, लेकिन फिर भी लॉकडाउन का पालन करने को कहा गया है.
बता दें कि 3 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन के बाद क्या रणनीति होगी. इस मसले पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक कर रहे हैं. बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य की ग्राउंड रिपोर्ट दी.