मुम्बई से निजी वाहन से घर चले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

भूपेंद्र सिंह
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वाहन को किया सीज,अन्य 16 यात्रियों को कराया कोरेण्टाईन
सुल्तानपुर। मुम्बई से एक बन्द बॉडी डीसीएम वाहन पर सवार होकर घर आ रहे व्यक्ति की रास्ते मे ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर उच्चाधिकारियों के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर वाहन चालक व कंडक्टर के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरु कर दी है। प्रशासन ने एहतियातन 16 अन्य व्यक्तियों को कोरेण्टाईन करा दिया है।
मिली जानकारी के मुताविक जौनपुर जिले के केराकत एकोनी निवासी डीसीएम वाहन चालक महेंद्र प्रताप यादव व इसी जनपद के बदलापुर ऊदरपुर गेला निवासी डीसीएम कंडक्टर बीते 14 मई को मुम्बई से 17 लोगों को डीसीएम वाहन पर बैठाकर सुल्तानपुर जनपद के लिये चली हुई थी।
जिसमे से सुलतानपुर जनपद के धम्मौर थाना /निवासी एक व्यक्ति मुबारक अली(45)पुत्र समीउल्ला की रविवार शाम रास्ते में सुलतानपुर पहुंचते ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया।
आनन फानन में उच्चाधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वाहन को सीज कर दिया।वही वाहन पर सवार अन्य16 लोगों को जिला प्रशासन ने एहतियातन कोरेण्टाईन कर दिया गया और उक्त डीसीएम वाहन मालिक, चालक एवं कंडक्टर के खिलाफ प्रशासन द्वारा बिधिक कार्यवाही की जा रही है।