
लखनऊ। यूपी के देवरिया के बरहज विधानसभा के बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए जिले के निवासियों से मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी न खरीदने की अपील की। उनके इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने संज्ञान ले लिया है। मामले में बीजेपी विधायक को पार्टी से नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न कार्रवाई की जाए?
पूछा गया- बयान के लिए क्यों न कार्रवाई की जाए?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की अनुशासन समिति ने ये नोटिस जारी किया है। नोटिस में बीजेपी विधायक से पूछा गया है कि बयान के लिए क्यों न कार्रवाई की जाए?
विवादित बयानों से पुराना है नाता
दरअसल बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने जिले के निवासियों से मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी न खरीदने की अपील की है। अपने इस विवादित अपील के पीछे उनका तर्क भी है. उनका कहना है कि कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोग अपने थूक से सब्जी को संक्रमित कर रहे हैं. बता दें विधायक सुरेश तिवारी अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं।
क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने के दौरान दिया बयान
दरअसल, विधायक का यह विवादित बयान उस वक्त आया जब वह एक क्वारंटाइन सेंटर पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने कहा कि वे खुले तौर पर कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति मियां (मुस्लिम) से सब्जी नहीं खरीदेगा। अब विधायक के इस बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ वायरल तो दी ये सफाई
वैसे वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि इस समुदाय के लोग सब्जियों को संक्रमित कर उन्हें बेच रहे हैं, ऐसी कई शिकायतें मिली हैं। इसके बाद मैंने लोगों को यह सलाह दी कि अगर उन्हें किसी भी तरह का कोई शक हो तो वे तब तक उनसे सब्जी न खरीदें जब तक वे ठीक न हो जाएं।
बसपा से भी रहे हैं विधायक
सुरेश तिवारी राजनीति में पहली बार भाजपा के टिकट पर एमएलसी का चुनाव भी लड़े। सफलता न मिलने के बाद वह पाला बदलकर बसपा में आ गए। बसपा से चुनाव लड़े और 2007 में बसपा के टिकट पर रुद्रपुर से विधायक चुने गए। 2017 में भाजपा के टिकट पर बरहज विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। सुरेश तिवारी का पहले भी विवादित बयान का आडियो वायरल हो चुका है। 2017 नवंबर माह में भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नगर पालिका चुनाव में धमकी भरा वीडियो था।
कांग्रेस भड़की, कहा जेल भेजो
विधायक के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह ने कहा कि भाजपा शुरू से ही बंटवारे के आधार पर राजतनीति करती रही है। भाजपा विधायक का यह बयान आपत्तिजनक व निंदनीय है। इससे कोरोना वायरस से लड़ने के सामूहिक प्रयासों का धक्का लगेगा। विधायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए।