मौसम अलर्ट : यूपी के कई जिलों में आज भी आंधी-बारिश की संभावना

लखनऊ। आंधी-पानी का सोमवार से शुरू हुआ सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार की रात भी बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी पड़े। मंगलवार को लखनऊ में दोपहर में घने बादल छाए और फिर तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई जो देर शाम तक रूक-रूक कर जारी रही। इसके चलते तापमान गिर गया और मौसम सुहाना हो गया।
प्रदेश में बुधवार को भी पूर्वी व पश्चिमी अंचलों के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश के आसार जताए गये हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी अंचल में छिटपुट स्थानों पर और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ होने की उम्मीद जतायी गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक प्रदेश में सबसे अधिक 5-5 सेंटीमीटर बारिश कैसरगंज और बलिया में दर्ज की गयी। इसके अलावा मोहनलालगंज, शाहगंज, पट्टी, मोहम्मदाबाद, गोण्डा, प्रयागराज में 3-3, बर्रा, पुरवा, लाललगंज, प्रतापगढ़, करछना, फतेहपुर, कुण्डा और अकबरपुर में 2-2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इस आंधी-पानी की वजह से प्रदेश के विभिन्न अंचलों में दिन और रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। गोरखपुर, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, आगरा और मथुरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, मुरादाबाद, झांसी मण्डलों में रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।