योगी सरकार ने तेल पर वैट बढ़ाया, पेट्रोल 2 और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। इससे यहां पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 71.91 पैसे रुपए पेट्रोल की कीमत है 2 रुपए महंगा होने के बाद यह 73.91 पैसे हो जाएगा। डीजल की कीमत 62.85 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। नई कीमतें बुधवार रात 12 बजे से लागू होंगी।वित्त मंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए लिया गया है।
VAT has been increased by Rs 2 per litre on petrol and Rs 1 per litre on diesel. New prices will be applicable from today midnight: UP Finance Minister Suresh Khanna pic.twitter.com/9Pg5dKURcD
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2020
इससे पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। इसका ग्राहकों की जेब पर बोझ तो नहीं पड़ा, लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा।