रायबरेली: दो चौकी इंचार्ज हुए लाइन हाजिर

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली मे लगातार विवादों में रहने वाले लालगंज कस्बे में तैनात दरोगा अभय मिश्र को इस बार अभयदान नही मिल पाया और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। वही शहर कोतवाली क्षेत्र के जहानाबाद चौकी इंचार्ज अरविंद पांडेय को भी पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया।
दरोगा अभय मिश्रा पर पहले भी लग चुके है कई दाग
लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज अभय मिश्रा पर इसके पहले एक दो नही कई बार बदजुबानी व काम कर प्रति लापरवाही का दाग लग चुका है सूत्रों की माने तो अपने आपको लखनऊ के एक उच्चआलाधिकारी का खास बताकर लोगो पर यहां तक कि विभाग पर भी रौब गाँठना इनकी आम बात थी हाल ही में लालगंज कस्बे में हुई चोरी पर इनके बेतुके बयान सुर्खियों में थे।बदजुबानी मानो इनके रंग रंग में बसा हुआ है। पत्रकारों,बुद्धजीवीओ से अभद्रता इनकी आम बात है।
पर इस बार शायद इनका रसूख काम नही आया और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने काम के प्रति लापरवाही बरतने के चलते लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज दरोगा अभय मिश्रा व शहर कोतवाली के जहानाबाद चौकी इंचार्ज अरविंद पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया। अभी हाल में ही एक व्यापारी नेता से उसकी दुकान से कपड़े मंगाए थे और पैसे ना देने को लेकर काफी नोकझोंक भी हुई थी जिसकी शिकायत व्यापारी ने लालगंज सीओ ऑफिस में शिकायती पत्र देकर मामले की गुहार लगाई थी। वही देर रात रायबरेली पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने दो दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।