रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए सरकार करेगी हर सम्भव मदद: सतीश महाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश का रियल एस्टेट बहुत प्रभावित हुआ है। इस सेक्टर को चलाने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव सहयोग व मदद देगी। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के बाद इस व्यवसाय को गति प्रदान करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
श्री महाना ने यह विचार आज नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट कांउसिल उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के साथ चर्चा के दौरान व्यक्त किये। वीडियों कान्फ्रंेक के माध्यम से आयोजित इस संवाद कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने रियल एस्टेट से जुड़े उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये सुझाव और मांगों पर सहानुभूति पूवर्क विचार करते हुए यथोचित निर्णय लिया जायेगा।
काउंसिल के अध्यक्ष श्री आर0के0 अरोड़ा ने कोविड-19 से प्रभावित रियल एस्टेट को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार से कई प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने लैण्ड पेमेंट की देनदारी को एक वर्ष के लिए आगे बढ़ाने, ब्याज दर को कम करने तथा अतिरिक्त किसान क्षतिपूर्ति न लगाये जाने का आग्रह किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने भूमि का लीज रेंट कम करने, स्टाम्प ड्यूटी में छूट देने, रेरा से एक साल का टाइमलाइन दिलाने तथा बिजली के फिक्सड चार्ज पर छूट दिलाने का भी अनुरोध किया। वीडियों कांफ्रेंसिंग के मौके पर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन भी उद्यमियों से जुड़े थे।