उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

लखनऊ के एसीपी का ट्वीट- शराब की बिक्री पर तत्काल लगे रोक, 40 दिन की मेहनत हो रही बर्बाद

लखनऊ: कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है, जिन पर अमल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने जोन के हिसाब से लोगों को छूट दी है. इस छूट में सबसे अहम शराब की बिक्री है. शराब बिक्री पर छूट का असर ये हुआ है कि सोमवार से तमाम शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. उधर सरकार के इस फैसले के खिलाफ यूपी पुलिस का ही एक अफसर खड़ा हो गया है. लखनऊ के एसीपी अनिल कुमार ने इस संबंध में ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि तत्काल शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

लखनऊ के एसपी ने लिखा है, “शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए. 40 दिन की मेहनत बर्बाद हो रही है.” बता दें शराब की दुकानों को खोले जाने के मुख्य सचिव की तरफ से आदेश दिए गए थे. 4 मई सुबह 10 बजे दुकानों को खोले जाने की हिदायत दी गई थी. साथ ही साथ इस बात का भी आदेश दिया गया था कि दुकानों के खुलने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. सभी नियम कायदे कानून को पूरी तरह से दुकानों पर अप्लाई कराया जाए. इसका जिम्मा लोकल पुलिस पर है.

लखनऊ में आज सुबह जैसे ही 10 बजे, लोगों की लम्बी-लम्बी लाइनें लखनऊ में शराब की दुकानों के बाहर देखी गईं. लोग घंटों पहले से ही लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इस दौरान कुछ लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में शराब की दुकानें खुलने का सबसे ज्यादा इंतजार था. आज मास्क लगाकर हाथों को सेनेटाइज कर दुकान पर शराब लेने पहुंचे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन

दुकानदारों ने भी दुकान खुलने से पहले पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. लोकल पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और हर तरह से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन राह चलते कुछ लोग इससे नाराज भी दिखे. वे कहते हैं सरकार को कोरोना के इस समय शराब दुकानों को नहीं खुलने देना चाहिए था, इससे न सिर्फ संक्रमण बढ़ेगा बल्कि लोगों के घरों में भी लड़ाई-झगड़े भी बढ़ेंगे.

आगरा और मेरठ में नहीं खुलीं शराब की दुकान

बता दें दो हफ्ते के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश को तीन जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है. साथ ही इस दौरान आमजनों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए सशर्त कुछ छूट भी दी गई है. हालांकि, रेड जोन के हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट इलाकों में पाबंदी पहले की तरह ही लागू रहेगी. लॉकडाउन-3 में यूपी के 2 जिलों में कोई छूट नहीं मिलेगी. सूबे के सर्वाधिक प्रभावित आगरा और मेरठ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट न देने का जिला प्रशासन ने फैसला किया है. लिहाजा, आगरा व मेरठ में फिलहाल शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button