बाराबंकी: लाॅकडाउन उल्लंधन पर हुई कार्यवाही

बाराबंकी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करते हुए हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत रायबरेली रोड से आ रहे तीन मोटर साइकिल सवार द्वारा बिना मास्क व अनावश्यक कार्य से घूमते तथा पुलिस कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा था।
जिसके सम्बन्ध में आज थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 141/2020 धारा 188/353/269/270 भादवि0 व धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम मो0 अतीक पुत्र मो0 इस्माइल, मो0 हसीब पुत्र अब्दुल अजीज व बद्रीनाथ पुत्र कालीदीन पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करते हुए हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मण्डी वार्ड में सहाबुद्दीन द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ जोर-जोर से चिल्लाकर आपस में मोबाइल में आये मैसेज को देखकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा था।
जिसके सम्बन्ध में कल थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 140/2020 धारा 188/269/270/298 भादवि बनाम सहाबुद्दीन आदि 3-4 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा कल उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त सहाबुद्दीन पुत्र मो0 याकुब निवासी सब्जी मण्डी वार्ड थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।