अयोध्याउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

लाॅकडाउन का उल्लघन करने वाले 96 लोगों के विरूद्व की गई कार्यवाही

लाॅकडाउन में वाहनों की चेकिंग करती पुलिस

बिना मास्क घूमने पर 23 के विरूद्व दर्ज हुआ 10 अभियोग

अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु  सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

शनिवार को 96 व्यक्तियों के विरूद्व 64 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया,जिसमें बीकापुर 17,रूदौली में 12,खण्डासा में 07,पटरंगा व मवई में 04, इनायतनगर, गोसाईगंज, को0नगर,तारून में 02,महराजगंज व रामजन्मभूमि में 01 एवं 526 को चेक किया गया, 419 वाहनों का चालान किया गया 14 वाहनों को सीज किया लगभग 41,400 रूपये समन शुल्क वसूला गया।

जनपद में अब तक 2,468 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 1,426 अभियोग  पंजीकृत किये गये है व 26,966 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 15,128 वाहनों का चालान किया गया 1167 वाहन सीज किये गये है लगभग 6,43,000 रूपये समन शुल्क वसूला गया।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0नगर में पांच,को0अयोध्या,बीकापुर व इनायतनगर में तीन, पूराकलन्दर में मे तीन,कैन्ट,हैदरगंज, गोसाईगंज, खण्डासा,तारून में एक कुल बीस अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।

वहीं बिना मास्क के बाहर घूमने पर शनिवार की कार्यवाही में जनपद में 23 व्यक्तियों के विरूद्व 10 अभियोग जिसमें महराजगंज में 05,को0नगर में 02,को0रूदौली में 02,को0अयोध्या में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।  इस दौरान पुलिस वालों ने मास्क पहनने के फायद भी बतायें। बताया गया कि सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं।

जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें।

जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी। अतः सभी जनपद वासी से अपील की जाती है की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button