लाॅकडाउन-3 लागू होने के बाद बाइक रैली निकालते डीएम व एसएसपी

लाॅकडाउन-3 को लेकर डीएम-एसएसपी ने निकाली बाइक रैली
ऑरेंज जोन की छूट से वंचित रहेंगे अयोध्यावासी
अयोध्या। लाॅकडाउन-3 की घोषणा के बाद अयोध्या ऑरेंज जोन में शामिल है परन्तु सरकार द्वारा दी जाने वाले छूट से जनपदवासी वंचित रहेंगे और लाॅकडाउन पुराने ढ़र्रे पर चलता रहेगा। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि गर्भवती महिला की पहली रिपोर्ट 22 अप्रैल को पाॅजटिव आयी थी जबकि बाद में करायी गयी दो रिपोर्ट का परिणाम निगेटिव आया है।
गृह मंत्रालय द्वारा तीसरे लाक डाउन की घोषणा के बाद अयोध्या जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद वासियों को आगाह करने के लिए बाइक रैली निकाली। बाइक रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि कोई विशेष छूट नहीं मिलने वाली है क्योंकि अयोध्या जनपद ऑरेंज जोन में है हालांकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी। कृषि संबंधित व इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक संबंधित दुकानों को भी सशर्त खोलने की इजाजत दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि दो हफ्ते के लिए लाकडाउन बढ़ाया गया है जिसमें सभी सुविधाएं सीमित रहेंगी। लोग यह न माने की जिला ऑरेंज जोन में है तो सारे काम होंगे या सारे मार्केट खुलेंगे या फिर हर कोई आ जा सकेगा। जनपद का कोई भी आदमी किसी गलतफहमी में ना हो इसलिए बाइक रैली के माध्यम से लोगों को आगाह किया गया है। जनपद में सारी पाबंदियां लागू रहेंगी।
डीएम ने बताया कि 22 अप्रैल को जनपद में एक गर्भवती महिला कोरोना पाजिटिव गई थी जिसके 21 दिन के अंदर अगर दूसरा केस पॉजिटिव नहीं आता है तब जनपद ग्रीन जोन में आएगा। हालांकि महिला की दूसरी और तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि लाॅकडाउन को देखते हुए जनपद की सीमा सील की गई है और जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। हालांकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए मालवाहक पर कोई रोक नहीं है लेकिन अन्य जनपदों से आने वाले लोग अपने संबंधित जिलाधिकारी का पास लेकर ही अयोध्या जनपद में प्रवेश करें।