लॉकडाउन के 54 वें दिन अनवरत जारी है मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

भूपेंद्र ऋषि
शौर्य फ़ाउण्डेशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में कर रही वितरण
सुल्तानपुर। कोरोंना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए कूरेभार विकास खण्ड में पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता संदीप मिश्र के ग्रामीण क्षेत्रों के बहिरातारा एवं द्वारिकागंज गाँवों में सामाजिक संस्था शौर्य फ़ाउण्डेशन के माध्यम से ग्रामीणों को घर- घर जाकर मास्क एवं साबुन वितरण किया जा रहा है।रविवार को 54वें दिन ग्रामीणों को 800 मास्क एवं 200 पीस साबुन प्रदान किया।
इस दौरान गाँव के लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं वापस आने पर साबुन से हाथ धुलने के साथ लोगों को दो गज दूरी बनाने की भी अपील की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मास्क पहुँचने में अत्यंत कठिनाई होती है, जिसे देखते हुए भाजपा नेता संदीप मिश्र द्वारा सामाजिक संस्था शौर्य फ़ाउण्डेशन के तहत लाकडाउन के पहले चरण से ही घर-घर जाकर मास्क एवं साबुन प्रदान किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में जो भी लोग बाहर परदेशो से आ रहे है, उनके घर पर विशेष सुझाव के साथ मास्क एवं साबुन दिया जा रहा है एवं उनको 21 दिवस होम क्वारेंटाइन नियम का पालन करने को बताया जा रहा है। इस मौक़े पर प्रमोद गुप्ता,प्रशांत शर्मा, शिव नारायण यादव ‘सोनू’, प्रभात वर्मा, तेज बहादुर तिवारी, संतोष वर्मा, विपिन वर्मा, प्रमोद वर्मा, जयंत कुमार राय समेत कई लोग मौजूद रहे।