लॉकडाउन में घर की मुखिया की मौत से बिखरे परिवार की खाकी ने की मदद

- हरदोई में चंदी पुरवा में पति-दामाद की मौत से बिखरे परिवार को खाकी ने दिया सहारा
- मंडी चौकी इंचार्ज राहुल सिसोदिया ने घर पहुंच कर की मदद
हरदोई। लॉकडाउन के दौर में एक टूटे हुए परिवार का सहारा हरदोई का एक पुलिसवाला बना है। जिस्म पर खाकी दिल में हर दर्द को बड़ी शिद्दत से खत्म करने का माद्दा रखने वाले लखनऊ चुंगी चौकी इंचार्ज राहुल सिसोदिया ने मृतक नत्थू लाल के परिवार की मदद की है। दरअसल नत्थू फल बेचने का काम करता था।
उसकी अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई थी और उसके दामाद की भी मृत्यु किसी कारणवश हो गई थी। दो मौतें लॉकडाउन के दौर में परिवार बेसहारा होकर टूट गया था। अब तो पड़ोसी भी मदद नहीं कर रहे थे, मृतक की पत्नी बेवा बेटी अपने दो बच्चों के साथ मां के साथ ही रहती है।
मृतक का पुत्र रोहित गुप्ता बेरोजगार है, घर में रोटी के लाले हैं ऐसे में तंगहाली की सूचना मिलते ही मंडी चौकी इंचार्ज राहुल सिसोदिया ने अपने पुलिसकर्मी साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के घर पहुंच कर ₹11000 की आर्थिक मदद की है और करीब 6 महीने का राशन दिया है। बताते चलें कि राहुल इससे पहले भी इसी तरीके की कई मदद करते चले आ रहे हैं इसलिए कहना गलत नहीं होगा खाकी के अंदर कहीं ना कहीं एक अच्छा दिल धड़कता है और मित्र खाकी की मिसाल पेश करता है।