विदेशों में फंसे यूपी के लोगों को वापस लाएगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ कोरोना संक्रमण पर उपचार और बचाव के साथ ही औद्योगिक संस्थानों की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा की। प्रदेश में उद्योगों को शुरू करने के लिए विशेष अभियान चलाने और जरूरी हों तो नीतियों में भी बदलाव करने का आदेश सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया। वहीं, सीएम योगी ने अब विदेशों से भी प्रवासी लोगों को लाने के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से दिशा-निर्देश लेने की बात भी कही।
यह जानकारी लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में उद्योगों के संचालन की विशेष समीक्षा की है। सीएम योगी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान चलाते हुए औद्योगिक क्षेत्र को गति दी जाए। साथ ही उद्योगों को शुरू कराया जाए। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
इस तरह से शुरू किए जाएं उद्योग धंधे
अवनीश अवस्थी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि हर हालत में प्रदेश के उद्योग धंधों को गति देने पर विशेष बल दिया जाए। संभव हो तो सेक्टोरियल नीतियां बनाई जाएं। सीएम योगी ने सिंगल विंडो और लेबर रिफॉर्म पर 2 दिनों के अंदर प्रस्ताव बनाकर उन्हें जल्द से जल्द फैसला करने की बात कही है।
प्रवासी नागरिक भी ले सकते हैं सहयोग
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में अब तक 63 हजार 958 से अधिक लोगों को यूपी में वापस लाया गया है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर जनसुवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in के जरिए भी प्रवासी लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि jansunwai.up.nic.in के माध्यम से प्रवासी नागरिक सहयोग ले सकते हैं। इस पोर्टल पर कोई भी नाम पता दर्ज कर सहायता प्राप्त कर सकता है।
‘वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट की मदद’
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश और गैर प्रदेश ही नहीं बल्कि उन लोगों की भी चिंता है, जो विदेशों में हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से यूपी के ऐसे लोग जो विदेशों में हैं, उन्हें लाने की योजना की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे लोगों को लाने के लिए लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट की सेवा ली जाएगी। साथ ही वहीं पर क्वारंटीन और स्वास्थ्य परिक्षण की भी सुविधा स्थापित करने का निर्देश सीएम योगी ने दिए हैं।