विद्युत करेंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
कहते हैं कि जो जिससे खेलता है उसकी मौत उसी से ही होती है ।ऐसा ही एक हादसा अमेठी में देखने को मिला जहां पर जनपद मुख्यालय गौरीगंज कस्बे में घरों में जाकर बिजली का कार्य करने वाले 35 वर्षीय मोहम्मद शकील आज उस समय विद्युत करंट की चपेट में आ गए जब वह विद्युत सप्लाई ठीक कर रहे थे। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के उपरांत शकील को मृत घोषित कर दिया।
मृतक मोहम्मद शकील के पिता अब्दुल वाजिद ने बताया कि मेरे लड़के का इंतकाल हो गया है यह इलेक्ट्रिक का कार्य करता था दोपहर में काम करने के लिए गौरीगंज बाजार में ही स्थित कटरा लालगंज गया था। वहीं पर इसको इलेक्ट्रिक का शॉट लग गया जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर पितांबर कनौजिया ने बताया कि एक युवक जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष की थी वह सीरियस कंडीशन में अस्पताल लाया गया परिजनों द्वारा बताया गया कि उसको करंट लग गया है जब हम लोगों ने एग्जामिन किया तब देखा कि वह मर चुका था पुलिस को सूचना दे दी गई है पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है पोस्टमार्टम होने के उपरांत मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।