शराब की दूकानों पर लगी पियक्कड़ों की लाइन

पियक्कड़ों की चांदी ,खुल गयी मधुशालाएं
सोशल डिस्टेन्सिग के साथ सुबह से लगी शराब की दुकान पर खरीददारों की कतार
अयोध्या। अवध के नवाबों की राजधानी रहे फैजाबाद सहित अयोध्या जनपद के गांव गिरावं के पियक्कड़ों की लाकडाउन-3 के पहले दिन से चांदी हो गयी। देसी व बिदेशी शराब की दुकानों पर सुबह से सायं सात बजे तक खरीददारों ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करते हुये शराब की बोतलें खरीदी व छककर मधुपान कर मस्त हो गये।
कोरोना लाकडाउन को लेकर सोशल डिस्टेन्सिग बरकरार रहे इसलिये सरकार ने सबसे बड़े राजस्व के जरिया शराब पर भी रोक लगा दिया था। शराब पर लगी रोक के कारण कालाबाजारियों ने चोरी छिपे शराब को चैगुना दाम मेंल बेचना शुरू किया, तमाम लोगों को पुलिस ने पकड़कर जेल की राह भी दिखाया। सूबाई सरकारों की मांगपर अन्ततः मोदी सरकार को लाकडाउन तीन मैं शराब की दुकानों को खोलने पर मजबूर होना पड़ा।
सोमवार की सुबह आने का इंतजार करव रहे पियक्कड़ों ने सुबह ही शराब की दुकानों पर कतार लगा लिया। सेल्समैन ने पहले ही एक मीटर की दूरी बना गोले बना रखे थे जिससे खरीददार सोशल डिस्टेन्सिग के नियमों की अवहेलना न कर सकें। माना जा रहा है कि शराब से सरकार को सबसे अधिक राजस्व मिलता है ऐसे में इसपर रोक सरकार के हित में नहीं है।
फिलहाल लाकडाउन के एकान्तिक दुखदायी समय में जहां पियक्कड़ों को सहारा मिल गया है वहीं सरकार का भी बन्द आमदनी का रास्ता भी खुल गया है यह बात अलग है कि कच्ची शराब के सौदागरों के अड्डों पर सन्नाटा पसरना लाजिमी हो जायेगा।