उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बररायबरेली
शराब व नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो युवक पहुँचे सलाखों के पीछे

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मिल एरिया पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। लाक डाउन का पालन कराने के साथ मिल एरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थोंकी तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 20 लीटर कच्ची शराब व 400 ग्राम गांजा बरामद किया है दोनों युवकों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने अवैध कारोबारियों को चेतावनी दी है कि थाना क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।