श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची रायबरेली

रायबरेली। जालन्धर (पंजाब) से एक स्पेशल ट्रेन से 1253 प्रवासी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों के लिये आगमन किये जिनको लंच पैकेट की व्यवस्था कराते हुए मेडिकल परीक्षण/जांचोपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों को सरकारी बसो से भेजा गया। जनपद में विभिन्न विशेष ट्रेनो से अबतक लगभग 9086 से अधिक श्रमिक प्रवासी कामगार परिवार जनपद आकर अपने-अपने गन्तब्यों तक सकुशल पहुचाया गया है।
वही जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोविड-19 के अंतर्गत रायबरेली जनपद के मोहल्ला खालीसहाट कोतवाली नगर, ग्राम थुलेण्डी थाना बछरावां, ग्राम रसूलपुर थाना बछरावा, दर्जी मोहल्ला कस्बा ऊंचाहार, ग्राम पीठा पट्टी थाना ऊंचाहार, मदरसा इस्लामिया कस्बा सलोन, ग्राम सराय अख्तियार कोतवाली सलोन, नहर पुलिया भवानीपुर ग्राम सलोन देहात हॉट-स्पॉटस के अलावा एक व्यक्ति के थाना क्षेत्र मिलएरिया में कोरोना पाजिटिव पाये जाने के कारण ग्राम उमरा को भी हाॅट-स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है।
सम्पूर्ण जनपद में विशेष रूप से हाॅट्-स्पाट्स क्षेत्र में लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों को फायर टेंडर, नगर पालिका /नगर पंचायतों की टीमों द्वारा भी निरंतर साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है तथा नगर पालिका की टीमों द्वारा निरंतर साफ सफाई की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड एक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है। आम जनमानस को सोशल डिस्टेसिंग तथा लाॅकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक तथा लोगों को आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।