संतकबीनगर: मेहदावल में अधिकारी प्रदेश सरकार के मंसूबों पर फेर रहे पानी

मेहदावल BDOका कारनामा नगर पंचायत में सम्मिलित गांव में नई परियोजनाओं को दे रहे धन लेकर स्वीकृत
16 ग्राम पंचायतों में दो ग्राम पंचायतों में नवीन काम स्वीकृत करते हुए खंड विकास अधिकारी जारी करवा दिया मस्टररोल
मेंहदावल (संतकबीनगर)। मेहदावल विकासखंड क्षेत्र में कुछ ग्राम पंचायतों में बिना कार्य पूर्ण हुए ही मोटी रकम कमीशन के रूप में खंड विकास अधिकारी डकार गए और भुगतान भी कर दिया। अगर जिलाधिकारी मोटी रकम भुगतान वाले ग्राम पंचायतों की जांच करो व स्थानीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन करा ले तो खुद ब खुद भ्रष्टाचार का पोल खुल जाएगा।
ग्राम पंचायत सुअरहवा में जो नगर पंचायत में सम्मिलित हो चुका है, उसका नोटिफिकेशन जिला प्रशासन द्वारा जारी किया जा चुका है, उस ग्राम पंचायत में बैक डेट में मनरेगा की फाइल स्वीकृत करते हुए आनन-फानन में मानक विहिन कार्य कराया जा रहा है।
जिसकी सूचना विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई पर दुर्भाग्य है, इस प्रदेश के मुख्यमंत्री व क्षेत्री विधायक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं पर विधायक के नाक के नीचे खंड विकास अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में सम्मिलित होकर प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। जबकि नगर पंचायत में सम्मिलित ग्राम पंचायतों में नए कार्य स्वीकृत करने पर रोक है।