संतकबीरनगर: औरेया की घटना पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जताया शोक

संतकबीरनगर। बीते एक सप्ताह से लगातार प्रवासी मजदूर भाइयों को सुबह नाश्ता और शाम को भोजन करा रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने जिला कांग्रेस कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा और औरैया के सड़क दुर्घटना में 24 लोगो के मौत पर गहरा दुख जताते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों इस कोरोना महामारी में जनता के सामने हथियार डाल दिए हैं।
लोग सड़कों पर पैदल चलते हुए कही भूख से तो कहीं मार्ग दुर्घटना में अपनी जान गवा रहे है। प्रदेश सरकार इनके खाने और रहने तक की व्यवस्था रास्ते में नहीं की है रात भर मजदूर अपने बीबी बच्चो और अपने परिवार व अन्य सामानों के साथ पैदल चलने को विवश है झूठ और फरेब के दम पर बनी ये भाजपा की सरकार इस कोरोना महामारी हर तरह से मजबुर लोगो को राशन और कैश देने के बजाय उन्हें कर्ज देने की बात कर रही है। पूरी तरह से प्रदेश सरकार फेल हो चुकी है और आज हम भाजपा सरकार से औरैया के सड़क दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के लिए 20 लाख करोड़ वाले पैकेज से 20-20 लाख रुपए का मांग भी करते हैं।