सिपाहियों ने जमीन पर लिटाकर मारे डंडे, वीडियो वायरल

हापुड़। रेलवे ट्रेक से होकर आ रहे बिना मॉस्क मजदूरों के साथ अमानवीय बर्बरता करने वाले एक होमगार्ड और एक सिपाही को एसपी ने लाइन हाजिर का दिया है। दूसरे प्रदेशों और जनपदों से पैदल चलकर आने वाले मजदूर सड़क के अलावा रेलवे ट्रेक से होकर गुजर रहे हैं। वहीं, रेलवे ट्रेक से मजदूरों को न आने देने और यदि कोई आता है तो उसे प्रवासी मजदूर सेंटर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि, नगर कोतवाली क्षेत्र के गेट नंबर 75 चमरी के पास आ रेलवे ट्रेक के किनारे से कुछ मजदूर आ रहे थे।
जिनको पुलिसकर्मियों ने रोककर रेलवे लाइन से होकर आने और बिना मॉस्क होने पर सजा दे दी। जिसमें दोनों मजदूरों से लेटकर घूमकर कई चक्कर लगवाए गए। जिसका वीडियो वायरल हो गया। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारी हरकत में आए। जिसके बाद हापुड़ एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि, होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए होमगार्ड कमांडर को निर्देशित किया है।