सीतापुर: पेड़ की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत

सीतापुर। जिले में मार्ग दुर्घटना में दो राहगीरों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद के करीब स्थित केवानी नदी पुल की है। सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जहांगीराबाद निवासी नैमिष 25 वर्ष पुत्र सुरेश प्रकाश विश्वकर्मा एवं मोनू गुप्ता उर्फ रोहित 21 वर्ष पुत्र शोभाराम गुप्ता किसी काम से निकले थे। शनिवार की रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे।
बाइक सवार जहांगीराबाद के करीब स्थित केवानी नदी पुल के पास पहुंचे कि इसी दौरान बिसवां-बहराइच मार्ग पर सड़क पर पड़े पेड़ की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सदरपुर पुलिस ने आनन फानन में दोनों को सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पाकर सीएचसी बिसवां पहुंचे कस्बा इंचार्ज बिसवां वीके शर्मा ने परिवार की मौजूदगी में दोनों शवों का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई पूरी की है।