सुलतानपुर: घर पर मास्क बनवा लोगों की मदद का बीड़ा उठाये स्वयंसेवी

भूपेंद्र ऋषि
फौज से रिटायर्ड होने के बाद जनसेवा का उठाया बीड़ा, कर रहे मदद
सुल्तानपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी में जरुरतमन्दों की मदद को इस समय वैसे तो सरकारी तन्त्रो के साथ साथ सामाजिक संस्थाए व राजनीतिक पार्टियां प्रतिदिन जरूरतमन्दों की मदद कर रही है।वही इसी क्रम में समाज में कुछ ऐसे भी लोग है। जो ज्यादा नही तो अपने आसपास गॉव के लोगों की ही मदद का उठाये है।
इसी क्रम में सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के करसा गांव में एक शख्स है परिक्रमा सिंह, जो कि फौज से रिटायर्ड होने के बाद अपने साथी दिलीप चतुर्वेदी से प्रेरणा लेकर अपनी इसी सेवा भाव के चलते भाजपा में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के पद पर रहकर इस समय ज़रूरतमन्दों की मदद कर रहे है।
अपने निजी खर्च से लाकडाउन-2 से ही लगातार घर पर मास्क सिलवाकर गांव व आसपास के सैकड़ो लोगों को मास्क वितरित कर समूचे दिन लोगो को कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। रविवार को भी करसा के दहलवा गांव में दो दर्जन ग्रामीणों व प्रवासियों को मास्क का वितरण किया।इसके साथ सार्वजनिक स्थलों पर कोरेण्टाईन किये गए लोगो में मास्क दिये।इस मौके पर उनके सहयोगी दिलीप चतुर्वेदी भी जुटे रहे।