सुलतानपुर: दो चिकित्सक समेत सात नए कोविड-1 मरीज मिलने से मचा हड़कम्प

भूपेंद्र सिंह
- जिले में कोविड-19 के अब् तक कुल मरीजों की संख्या पहुंची 27
- तीन एक्टिव केस पूर्व में हुए स्वस्थ
सुलतानपुर। जिले में सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में मरीजो का इलाज करने वाले दो चिकित्सको समेत कोविड-19 के सात नए मरीज मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताविक जिले में प्रशासन द्वारा कोविड-19 के दोनों चिकित्सकों को बाराबंकी एवं अयोध्या जनपद के एल-1 अस्पतालों में शिफ्ट करा दिया गया है। जिले में बीते 36 घंटे में कोविड-19 के सात नए मरीज मिलने से तीन नए कन्टेनमेंट जोन बनाए गए।
सुल्तानपुर जिले में सोमवार को अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे दो चिकित्सकों की ही जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। चिकित्सकों की रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन सकते में आ गए है। वहीं 36 घंटे के भीतर जिले में एक साथ सात नए कोरोना के मरीज आ जाने से जिले में अब कोरोना मरीजो की कुल संख्या 20 से बढ़कर 27पर जा पहुंची है।
16 मई तक जिले में कुल मरीजो की संख्या 20 रही। जिसमे से तीन स्वस्थ हो चुके है। 17 मई को दो चिकित्सको समेत चार मरीज व 18 मई को आई जांच रिपोर्ट में 3 नए केस सामने आए हैं। जबकि जिले में तीन एक्टिव केस पहले से स्वस्थ होने की वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 24 हो गई है।
बता दें अभी तक कुल 27 लोग संक्रमित आ चुके हैं। इनमें से तीन व्यक्तियों के स्वस्थ हो जाने से कोविड-19 के सक्रिय मरीजो की संख्या 24 है, संक्रमित पाए गए लोगों के तीन गांवो (तातोमुरैनी सहित) को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर उन गांवों के एक किलोमीटर की परिधि को तत्काल सील कर चिकित्सीय गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। जिलाधकारी सी.इंदुमती ने जनपदवासियों से अपील की है कि समस्त जनपद के लोग कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू लाकडाउन में प्रशासन द्वारा जो भी उपाय बताए गए। उसका अक्षरशः अनुपालन करें।