सुलतानपुर: पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से 425पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार, केस दर्ज

भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाए जाने को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना के निर्देशन पर सोमवार को कूरेभार थाना क्षेत्र की पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज के संयुक्त प्रयास से लाखों रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने चालक व खलासी को मय ट्रक वाहन गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।कूरेभार थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग के जमोली बॉर्डर पर सोमवार को एसटीएफ प्रयागराज की यूनिट व स्थानीय पुलिस की मदद से लाखों रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता मिली।
पुलिस के अनुसार सोमवार को एसटीएफ प्रयागराज धर्मेंद्र सिंह व कूरेभार थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल, उपनिरीक्षक श्री राम मिश्र, कांस्टेबल आलोक यादव ने पुलिस टीम के साथ दोनों टीमों के संयुक्त प्रयास से थाना क्षेत्र के जमोली बॉर्डर पर पंजाब से बिहार प्रान्त बेचने को जा रही एक ट्रक जिस पर लाखों रुपए की अवैध कीमती 425 पेटी (इवनिंग व्हिस्की) अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद कर लिया।
पुलिस ने ट्रक वाहन (PB10CY-9399) मय चालक व खलासी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह अवैध शराब पंजाब से बिहार प्रांत बेचने को जा रही थी। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की उत्तर प्रदेश में अनुमानित कीमत करीब ₹22 लाख रुपये आंकी जा रही है। कूरेभार पुलिस ने पकड़े आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।