आगराउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

सूटकेस पर बच्चा, मानवाधिकार आयोग ने अफसरों को भेजा नोटिस

आगरा। आगरा में हाइवे पर एक सूटकेस पर बच्चे को खींचती मां का वीडियो बेतहाशा वायरल हुआ है। एक वीडियो ने शासन-प्रशासन की चौतरफा फजीहत कराई है। अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस वीडियो का संज्ञान लिया है और नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। आयोग ने पंजाब, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और आगरा के डीएम को नोटिस भेजा है। दरअसल पंजाब से उत्तर प्रदेश के महोबा जाने के लिए निकले एक जत्थे में शामिल बच्चा इतना थक गया कि वह चलते हुए ट्रॉली बैग पर ही सो गया। इस दौरान बच्चे की मां ट्रॉली बैग को खींचती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और स्थानीय प्रशासन की जमकर फजीहत हुई।

पंजाब से यूपी के महोबा जा रहे थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक, पंजाब से कुछ प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के महोबा जाने के लिए निकले थे। इन मजदूरों के साथ महिलाएं और बच्चे भी थे। बुधवार को जब ये लोग आगरा पहुंचे तो इनके साथ मौजूद करीब 8 साल का बच्चा थककर लटक गया। बच्चे की मां अपने बच्चे की थकावट के चलते अपना सफर नहीं रोकना चाहती थी, इसलिए उसने बच्चे को अपने ट्रॉली बैग पर औंधे मुंह लिटाया और ट्रॉली बैग को खींचने लगी। मजदूरों का कहना था कि वे पंजाब से पैदल निकले हैं, और किसी सरकारी सुविधा के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

बच्चे से डीएम ने अपने बचपन की तुलना की

इस बीच आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने गुरुवार को एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान वायरल वीडियो को लेकर कहा कि बचपन में हम भी ऐसा ही करते थे। उन्होंने कहा, ‘हमारे अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं। अभी एक वीडियो वायरल हुआ। हम जब छोटे थे और अपने पिताजी के साथ कहीं जाते थे तो हम अटैची पर बैठ जाया करते थे।’ समाजवादी पार्टी ने आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह के बयान पर आपत्ति जताई है। पार्टी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘पहले तो आपने कुशासन और कुव्यवस्था से जीते जागते शहर आगरा को कोरोना की पहचान बना दिया। यहीं नहीं रुके अहंकारी सरकार के नौकरशाह एक बेबस मां की लाचारी का भी मजाक उड़ा दिया। असंवेदनशील बयान पर हो सख्त कार्रवाई।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button