स्मृति ईरानी अमेठी वालों के लिए बनी संकटमोचक

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी : कोरोना वायरस से बचाव व लॉक डाउन के दौरान अपनी अमेठी के लोगों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए स्मृति जूबिन इरानी सांसद अमेठी, महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री भारत सरकार हर पल अमेठी के साथ खड़ी हैं।
केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस, पत्रकार, किसान, मजदूर व दूसरे ऐसे साथी जो किसी भी कारण वश घर से बाहर निकलकर अपना काम कर रहे हैं। उन सब के लिए भारी मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क व गमछे की व्यवस्था करवाई है। जरूरतमदों को आनाज व दैनिक उपयोग के सामान के बाद अमेठी सांसद ने बचाव के संसाधन गांव-गांव व घर-घर पहुंचाने के लिए इस बार उत्थान सेवा संस्थान के साथ ही भाजपा संगठन के लोगों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि मंत्री महोदया को अपने संसदीय क्षेत्र के हर एक व्यक्ति की चिंता है।
संकट की इस घड़ी में सांसद ने खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूर भाइयों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की है।पुलिस, पत्रकार व दूसरे ऐसे कर्मयोगियों के लिए फिर से मास्क, सैनिटाइजर व गमछा भेजा है, जो अने कर्म पथ पर लगातार डटे हुए हैं। जिसका वितरण शुरू हो गया है। पार्टी के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक केंद्रीय मंत्री को सभी की फिक्र है। स्मृति ईरानी ने सभी के लिए बचाव के जरूरी संसाधन भेजे हैं।
पार्टी के गांव से लेकर जिला तक सभी संगठन, मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकारणी के लिए पर्याप्त संख्या में मास्क, सैनिटाइजर व गमछा की व्यवस्था की है। इसके साथ सभी 23 मडल अध्यक्षों को खेत व खलिहान में काम करने वाले जरूरतमंदों को मुहैया कराने के लिए अलग से चार -चार सौ मास्क, दो-दो सौ सैनिटाइजर दिया जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी के 160 नेताओं को वितरण के लिए दो-दो सौ मास्क, सौ-सौ सैनिटाइजर व दस-दस गमछा मुहैया कराया जा रहा है।
चौकी व थानों पर भी सुरक्षा में हर समय तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों के लिए बचाव के सामान एक बार फिर सांसद की ओर से भेजा जा रहा है।इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए दस लाख रुपये का चिकित्सा उपकरण, सांसद निधि से एक करोड़, संसदीय क्षेत्र के सभी 147 अखबार वितरक कर्मयोगियों व ऐसे 1400(चौदह सौ ) से अधिक परिवार जो किसी दूसरी सरकारी योजना से अब तक वंचित थे। उन्हें मोदी किट के रूप में पांच किग्रा चावल, पांच किग्रा आटा, ढाई किग्रा आलू, एक किग्रा दाल, एक किग्रा नमक, दौ सौ ग्राम तेल, 50 ग्राम सब्जी मसाला, 50 ग्राम हल्दी पाउडर मुहैया कराया जा चुका है।
इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि में संसदीय क्षेत्र के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूजन सामाग्री के साथ ही मोदी किट के जरिए आनाज, सब्जी व दैनिक उपयोग के सामान भी वितरित किए गए थे। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र में कोरोना से लड़ रहे कर्मवीर योद्धाओं, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, पोस्ट आफिस आफिस, छोटे-मोटे दुकानदार, सब्जी, फल, ठेले वाले एवं भोजन वितरित करने वाले व्यक्तियों को मास्क, सैनेटाइजर एवं दस्तानों का वितरण लगातार कराया जा रहा है।
मोबाइल के माध्यम से मैसेज, वीडियो मैसेज एवं टेलीफोन द्वारा सभी प्रमुख व्यक्तियों एवं आम नागरिकों से कोरोना के बचाव एवं घर पर रहने हेतु लगातार अपील की जा रही है। इसे के साथ ही दीदी के निर्देश पर सामाजिक संस्थाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन के माध्यम से प्रतिदिन 1000 से 1500 पैकेट भोजन के वितरित कराए जा रहे हैं।
वहीं लाक डाउन के दौरान किसी को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पडे, इसके लिए स्मृति ईरानी ने टेली मेडिसिन सेवा की सुविधा मुहैया कराई है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। स्मृति लगातार प्रशासन से सम्पर्क में रहते हुए बातचीत कर स्थिति की समीक्षा के साथ अपनी अमेठी के हर एक नागरिक के कोरोना वायरस से बचाव के साथ की जरूरतों को पूरा करने की लगातार कोशिश में लगी हैं। अमेठी सांसद को भरोसा है कि हम सब जल्द ही इस संकट से बाहर निकलेंगे।