रायबरेली: हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन

रायबरेली। हनुमंत कृपा सेवा समिति की ओर से विगत 17 वर्षों से लगातार भंडारे का आयोजन किया जाता था जो इस बार करोना जैसी महामारी को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों व क्रोना के कार्य में लगे चिकित्सकों पुलिसकर्मियों एवं अन्य कर्मी को के सम्मान को समर्पित किया गया।
श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के प्रभारी नवीन अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारी समिति के समस्त सदस्यों के सहयोग से पिछले 17 वर्षों से बिना किसी बाधा के संपन्न किया जा रहा था इस वर्ष भी ईश्वर की कृपा से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया किंतु यह आयोजन पूरी तरह से कोरोना योद्धाओं को समर्पित रहा।
इस क्रम में सबसे पहले पूजन अर्चन के बाद सिमहंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष सिंह चौहान डॉ आदित्य यादव डॉ प्रियंका अग्रवाल डॉक्टर एम जेड फारूकी सिनियर मैंनेजर सुधीर मिश्रा संजय अग्रवाल एवं समस्त चिकित्सक स्टॉप को समिति द्वारा सम्मानित किया गया द्वितीय क्रम में पुलिसकर्मियों का सम्मान सिविल लाइन चौराहे पर लगे प्रवासी मजदूर सहायता केंद्र पर क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी एवं नगर कोतवाली प्रभारी अतुल सिंह संजय सिंह एवं यातायात प्रभारी प्रशांत भदोरिया समेत समस्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत नगर क्षेत्र के समस्त चौराहों पर लगे पुलिसकर्मियों होमगार्ड्स एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों को प्रसाद वितरण करके पुष्पगुच्छ भेंट किए गए इसके अतिरिक्त आज शाम तक सभी चौराहों पर प्रवासी मजदूरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई ताकि किसी भी प्रवासी को आने जाने में असुविधा ना हो इस कार्य में जिला प्रशासन ने पूरा सहयोग किया।
श्री हनुमत कृपा सेवा समिति की तरफ से प्रातः 6:00 बजे राजकीय कॉलोनी में वानर भोज के बाद बालाजी मंदिर गुलाब रोड में प्रसाद का भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरण संपन्न हुआ। संरक्षक अनूप अग्रवाल प्रभारी नवीन अग्रवाल समिति सदस्य सर्वेश नारायण सिंह हरिओम गुप्ता बृजेश श्रीवास्तव लक्ष्मी शंकर गुप्ता उमाशंकर गुप्ता हिमांशु गुप्ता मयंक अग्रवाल अमन अग्रवाल हर्षित श्रीवास्तव सौरभ सोनू कश्यप विजय यादव भोला गुप्ता हर्षित रवि वर्मा सरवन वर्मा मोहित लखवानी आदि लोग मौजूद।