उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरहमीरपुर
हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 6 घायल

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे जारी हैं। हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस पलट गई है। इस बस में महिलाएं, बच्चे सहित 31 यात्री सवार थे। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी फारेस्ट के पास बस पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि बस नोएडा से महोबा जा रही थी। ड्राइवर की झपकी के कारण हादसा हुआ। इस हादसे में कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।