हरदोई: विधायक रानू और आशू सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हरदोई। भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से एन एच एम के संविदा चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा दिन-रात सेवा कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उनके योगदान को देखते हुए सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष सिंह पटेल आशु ने मुख्यमंत्री को नियमित कर्मचारियों की तरह इन्हें सुविधा लाभ देने संबंधी पत्र लिखा है।
भाजपा विधायकों माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और आशीष सिंह पटेल आशु ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लिखे गए पत्र में कहा है कि संविदा/ चिकित्सा अधिकारियों कर्मचारियों व आउटसोर्सिंग, कर्मचारियों द्वारा दिन-रात सेवा कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। एन एच एम चिकित्सा अधिकारी पैरामेडिकल अथवा संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोनावायरस से लेकर अन्य समस्त कार्यों में अपना योगदान देकर जन समुदाय को सुरक्षित करने में लगे हैं।
इस दौरान आयुष चिकित्सा अधिकारी तथा कई कर्मचारी देश की सेवा करते हुए शहीद भी हो गए हैं। समस्त संविदा व कर्मचारी तथा आउटसोर्सिंग कर्मी संक्रमित भी हो रहे हैं।एन एच एम कर्मचारियों को ना तो भत्ता व अन्य कोई भी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। यह सभी अल्प वेतनभोगी हैं जो कि अपनी जान जोखिम में डालकर सब को सुरक्षित कर रहे हैं। अतः इनके उज्जवल भविष्य हेतु नियमित कर्मियों को सापेक्ष समान कार्य वेतन भत्ता और नियमितीकरण करने की गुजारिश है।द्वय विधायकों ने नियमित लाभ दिए जाने हेतु संबंधित को आदेश करने की भी गुजारिश की है।