हाईवे से जा रहे प्रवासियों की सेवा में लगातार 50 वे दिन भी जुटी रही टीम नमस्ते

अयोध्या। लॉक डाउन में परेशान व भूखे प्यासे और कड़ी धूप में महिलाओं व छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ दूसरे प्रदेशों से ट्रकों, बसों, मोटरसाइकिल व साइकिल से आने वाले प्रवासी कामगारों और पैदल चलने वालों को ग्लोरियस फ्यूचर एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड “टीम नमस्ते” के तत्त्वाधान में लगातार 50 वे दिन भी 550 पैकेट पका भोजन व पानी लखनऊ बाईपास पर वितरित किया गया।टीम नमस्ते के फाउंडर डॉ राहुल यादव व अखिलेश सिंह ने बताया कि पिछले 50 दिनों से हमारी टीम लगातार भूखे लोगो को भोजन व कोई भी परिवार भूख से न सोये की मुहिम को पूरा करते हुए कच्चा राशन का वितरण कर रही है।
जिसमे अभी तक दाराबगंज, गदौपुर, मुंतजनगर, रायपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर, नाका, कौसलपुरी, कोटसराय, शिवनगर कालोनी, अबुसराय और अन्य ग्राम सभा मे लगभग 1700 पैकेट कच्चे राशन व मास्क व सेनेटाइजर का बितरण किया जा चुका है जिसमे मुख्य रूप से अखिलेश सिंह , डॉ राहुल यादव, सुनील यादव बाला जी, महेश यादव, चंद्र भास्कर यादव, मनोज मौर्य, शुभम मौर्य, नरेंद्र मौर्य बस्ती, अशोक शर्मा, संकप शर्मा, प्रगति शर्मा, कमलेश मिश्रा, संजय मौर्य, सत्यम मौर्य, शंकरजीत यादव,नरेंद्र यादव, मोहित द्विवेदी कानपुर, सौरभ यादव , नीलेश कुमार , वेद प्रकाश, गौरव शाहू, अखिलेश यादव, राम जी पाल, दुर्गा वर्मा , रुचि उपाध्याय, अवनी सिंह, आदि साथियो का लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है।