उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ
हाट स्पाट के बाहर खुलेंगे सीमेंट, मौरंग, हार्डवेयर एवं मोबाइल रिपेयर की दुकानें
- हाटस्पाट के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में स्थित विशेष रूप से निर्माण सामग्री यथा ईंट, सीमेन्ट, मौरंग, बालू, सरिया, हार्डवेयर एवं मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति : मुख्य सचिव
- सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के प्रावधानों और गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए : राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने हाटस्पाट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में स्थित दुकानों विशेष रूप से निर्माण सामग्री यथा ईंट, सीमेन्ट, मौरंग, बालू, सरिया, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है।
निर्देश में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों, आईजी व डीआईजी रेंज, पुलिस आयुक्त लखनऊ और नोएडा एवं समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों-पुलिस अधीक्षकों को सर्कुलर जारी करते हुए भेजा है।