उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

19 रेड जोन जिलों में 19 से जांची जाएंगी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां

लखनऊ। संक्रमण फैलने की तमाम आशंकाओं के बीच सरकार 19 मई से रेड जोन के 19 जिलों में भी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कराने जा रही है। कंटेनमेंट जोन स्थित मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन स्थगित रहेगा और इस इलाके से परीक्षकों को भी नहीं बुलाया जा सकेगा। प्रमुख सचिव(माध्यमिक)अराधना शुक्ला ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

शासन की ओर से रेड जोन जिले के डीआईओएस को इस आशय की जानकारी दे दी गयी है। रेड जोन में शामिल आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा और बरेली के डीआईओएस को इस आशय का आदेश भेज दिया गया।

बता दे कि इससे पहले बोर्ड ने 19 जिलों के डीआईओएस में कहा गया कि रेड जोन के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बने मूल्याकंन केन्द्रों का विकल्प तलाशे जाए। माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) के महामंत्री लालमणी द्विवेदी ने पहले भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं स्कूल-कालेज बंद है ऐसे में सरकार रिजल्ट घोषित करने की हड़ब़ड़ी में क्यों है। उन्होंने इस फैसले को अध्यपकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button