उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बर
ABVP का जागरूकता अभियान

अमेठी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुसाफिरखाना अमेठी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें सड़क पर कोरोना का चित्र बनाकर लोगों को घर में रहने की अपील की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला संयोजक एस एफ डी राहुल कौशल विद्यार्थी ने सभीअमेठी वासियों से अपील की कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी लोग लकडाउन पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें । जागरूकता ही इस वैश्विक महामारी का मात्र एक इलाज है हम तभी तक सुरक्षित हैं जब तक हम अपने घरों में रह रहे हैं। इस कार्यक्रम में राम धीरज ,अंशु खत्री, सक्षम ,लोचन ,आदित्य परवीन विनय तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर प्रतिभाग किया।