अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर
बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी: फुरसतगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर ग्राम पंचायत के पूरे ठकुराइन गांव निवासी रामदेई पत्नी राम रामदीन पाल जो दोनों दवा के लिए घर से बाहर गए थे ।कि इसी बीच मौका पाकर गांव के ही सूरजपाल पुत्र राम राजपाल ने घर में खड़ी अपाची मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
रामदीन जब अपने पति के साथ घर वापस लौटी तो घर में देखा मोटरसाइकिल नहीं थी। उसके बाद रामदीन की पत्नी रमदेई ने इसकी शिकायत फुर्सत गंज थाने में दर्ज कराई।
उसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल और चोर की तलाश शुरू की 21 तारीख को उपनिरीक्षक यशवंत सिंह तथा हमराही मयंक द्विवेदी ने चोर को नहर कोठी चौराहा के प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर के पास से मोटरसाइकिल के साथ सूरज पाल को गिरफ्तार किया जिसका खुलासा करते हुए आज प्रभारी फुरसतगंज प्रेम सिंह ने अभियुक्त को भेजा जेल ।