गोंडा: डीआईजी, एसपी पहुंचे कोरोना संक्रमित मरीज के गांव

ग्राम पंचायत बिछुड़ी के ग्रामीणों को बांटे मास्क, सेनिटाइजर
आर्यनगर, गोंडा। देवीपाटन मंडल के डीआईजी राकेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर ने कौड़िया थाना क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीज के गांव बिछूड़ी का भ्रमण किया। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों को 600 मास्क वितरित करते हुए गांव की सीमाओं पर लगे पुलिस बल से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र डा. राकेश सिंह ने सोमवार को ग्राम पंचायत बिछुड़ी पहुंच कर वहां पर बने बैरियर की चेकिंग कर ग्राम पंचायत के लोगों को मास व सेनीटाइजर वितरित करते हुए चैकीदार को मास देकर घर घर मास वितरित को कहा। उन्होंने लोगों को घरों में रहने, बाहर न निकलने एवं दैनिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। बैरियर पर लगे पुलिस बल को सख्ती से निपटने एवं किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति को आने-जाने न देने का निर्देश दिया।
कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद पूरे गांव को सीज कर चारों तरफ सड़कों पर बैरियर लगा दिया गया है। यहां पुलिस बल की तैनाती कर किसी को गांव से बाहर जाने नहीं दिया जाता है और न ही किसी भी व्यक्ति को गांव में आने दिया जाता है। डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र डा. राकेश सिंह ने निरीक्षण करते हुए वहां पर लगे सभी कर्मचारियों को सख्ती से निपटने व किसी भी व्यक्ति को आने जाने ना देने का निर्देश दिया।
गांव का भ्रमण करते हुए गांव के लोगों को मास व सैनिटाइजर वितरण कर लोगों को घरों में रहने, बाहर न निकलने तथा दैहिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार एसपी राज करण नैयर ने भी सभी को कोरोना संक्रमण से लड़ने एवं उसका पालन करने का टिप्स दिया। इसमें उपजिलाधिकारी सदर वीर बहादुर यादव, सीओ कर्नलगंज कृपाशंकर कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया अनिल सिंह, चैकी प्रभारी आर्यनगर अंकुर वर्मा ,उपनिरीक्षक शरद अवस्थी, आरके कनौजिया, विजय प्रताप, विजय कुमार, रामलली, मंगीता, चैकीदार व भारी महिला व पुरुष आरक्षी उपस्थित रहे।