बाराबंकी: विभिन्न स्थानों को अग्निशमन वाहन द्वारा किया गया सैनिटाइज

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अग्निशमन केंद्र बाराबंकी के कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, पुलिस उपाधीक्षक सदर/नगर के आवासीय परिसरों में एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाराबंकी, राजकीय इंटर कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम, सागर फैमिली मार्ट, बीएसएनएल कार्यालय निकट कोतवाली नगर, अधिशासी अभियंता कार्यालय, लोक निर्माण विभाग खंड 3 एवं फायर स्टेशन बाराबंकी आदि के परिसरों में एवं सड़क के दोनों तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु अग्निशमन वाहन के द्वारा सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया। अग्निशमन केंद्र फतेहपुर के कर्मचारियों द्वारा थाना बड्डूपुर, घुघंटेर एवं कुर्सी आदि के परिसर में अग्निशमन वाहन द्वारा सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया।
हमारे हैदरगढ़ संवाददाता के अनुसार अग्निशमन केंद्र हैदरगढ़ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए हैदरगढ़ एवं रामसनेहीघाट सीओ सर्किल के सभी थानों एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालयों को सेनीटाइज किया गया। अग्निशमन केंद्र हैदरगढ़ के इंचार्ज श्रीकांत मौर्य के नेतृत्व में चालक अमरेंद्र पांडे विजय कुमार सुनील सिंह आदि फायर कर्मियों ने सबसे पहले कोतवाली हैदरगढ़ को संक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य रसायनों का छिड़काव किया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय हैदर गढ़ को सैनिटाइज किया गया। इसी क्रम में सीओ सर्किल हैदरगढ़ के लोनी कटरा सुबह कोठी एवं रामसनेहीघाट सीओ सर्किल के असंद्रा रामसनेहीघाट दरियाबाद टिकैतनगर बदोसराय एवं जैदपुर थाना व कोतवाली भवनों को विधिवत सैनिटाइज किया गया।