उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसताज़ा ख़बर

गोंडा: सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने वाले खुद मर्यादा भूल गई पुलिस

पुष्प वर्षा करते वक्त भीड़ में कई बार घिरे कोतवाल, पुलिस कर्मी

मोतीगंज, गोंडा। लाकडाउन को सफल बनाने में लगे पुलिस कर्मियों के स्वागत समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के मर्यादा में रहने को पुलिस भूल गई। बीते दिवस मोतीगंज बाजार में एक समारोह आयोजित कर व्यापारियों द्वारा कोरोना महा योद्धा पुलिस कर्मियों का स्वागत और सम्मान किया। लेकिन इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं।

जुनून में लोगों के साथ पुलिस कर्मी भी अपना कर्तव्य भूल गए। कोरोना संक्रमण महामारी के कारण प्रधानमंत्री द्वारा देश में लाक डाउन लागू किया गया, जिसका दूसरा चरण चल रहा है। लाक डाउन को सफल कराने में लगे सुरक्षा कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सुरक्षा के लिए रात दिन लगे रहे। ऐसे सुरक्षाकर्मी जो अपनी जान की परवाह किए बिना, अपने परिवार की परवाह किए बिना जनता की सेवा में जुटे हैं।

ऐसे कोरोना महायोद्धाओं की स्वागत के लिए मोतीगंज बाजार वासियों ने माला पहनाकर पुष्प वर्षा किया। बाजार वासियों ने कोरोना महायोद्धा पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाने के बाद पुष्प वर्षा करते समय सोशल डिस्टेंसिग की धज्जी उड़ाई गई। भारी भीड़ में स्वागत समारोह आयोजित कर व्यापारियों ने न तो सैनिटाइजर का प्रयोग किया न लोगों ने दैहिक दूरी बनाई। जिससे सोशल डिस्टेंसिग पालन नहीं हुआ।  मौके पर मौजूद लोगों ने मुख पर मास्क भी नहीं लगाया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद व्यापारी मुख पर माक्र्स का प्रयोग किए होंगे और सब ज्यादातर व्यापारी माक्र्स का प्रयोग नहीं किया।

कोरोना  महायोद्धाओं के स्वागत समारोह के अवसर पर भारी भीड़ जुटी और पुलिसकर्मियों को कई बार भीड़ के बीच में खड़ा होना पड़ा या गुजारना पड़ा। इससे साफ जाहिर होता है कि लाक डाउन होने के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने वाले ही अपनी मर्यादा भूल गए और लाक डाउन का चक्र टूट गया और प्रधानमंत्री जी द्वारा लाक डाउन करने की घोषणापहला चरण पूर्ण रूप से सफल हो गया लेकिन दूसरे चरण के इस कोरोना योद्धाओं के स्वागत समारोह में सोशल डिस्टेंसिग का पालन न होना साफ दर्शाता है कि लाक डाउन का चक्र टूट ही गया। जो साफ झलकता है।

इस अवसर पर स्वागत समारोह में कोरोना महा योद्धाओं के नायक मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार, उप निरीक्षक विनय कुमार यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव सहित दर्जन भर पुलिस कर्मी, व्यापारी नेता पवन कुमार कमलापुरी (पलालू), संदीप कमलापुरी, बबलू कमलापुरी, अमित कुमार मोदनवाल, गुड्डू नाग, बबलू कसौधन, मनोज कुमार गुप्ता प्रमोद कुमार सोनी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button