गोंडा: पेंशनर कल्याण संस्था ने पत्रकारों को किया सम्मानित

पत्रकारों के प्रति भी संवेदनशील हो सरकारें: केबी सिंह
गोंडा। इस कोरोना वैश्विक महामारी में पत्रकार किन कठिन परिस्थितियों में समाचार संकलित कर उसे प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक के माध्यम से लोगों को लाक डाउन के दौरान घर में रहकर सारी जानकारियां प्रदान करता है। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संघ ने जनपद के पत्रकारों को फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया तथा सैनिटाइजर एवं मास्क भेंट किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था के मंत्री केबी सिंह ने कहा कि देश में आज जोखिम भरे कार्यों के बदले पारितोषिक प्राप्त करने वाले पत्रकारों की संख्या नगण्य है। ज्यादातर पत्रकार बगैर किसी सैलरी या मेहनताने के काम करते हैं। ऐसी स्थितियों में उन पत्रकारों को भी अपने घर परिवार के भरण-पोषण और विशेषकर ऐसी विकराल परिस्थितियों में तो और भी कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। क्या ऐसी स्थितियों में हमारी सरकारों को पत्रकारों के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए।
पेंशनर संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य करने वाले उन सभी पत्रकारों को हमारी सरकारों के द्वारा कुछ न कुछ राहत राशि प्रदान करना चाहिए। जिससे कि आने वाले समय में लोकतंत्र का यह चैथा स्तंभ और मजबूती के साथ खड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके सेअपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।
पत्रकारों के सम्मान समारोह में उप्र उच्च शिक्षा आयोग के सदस्य पूर्व प्राचार्य डा. शेर बहादुर सिंह, श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव गप्पू भैया, आलोक सिन्हा, अश्विनी श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह छाबड़ा, सिंधी समाज के अध्यक्ष जगदीश रायतानी, रूहानी मिशन के अध्यक्ष अजय रायतानी, सिंधी समाज के मुखिया राजू सिन्धी, मालवीय नगर के सभासद पवन श्रीवास्तव, संजय खरे, एडवोकेट अनिल सिंह, राजेश्वर सिंह, वनस्थली विद्यापीठ की विधि छात्रा वंशिका सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, डा. राजेश श्रीवास्तव आदि शहर के संभ्रांत सम्मानित लोगों ने पत्रकारों को सम्मानित किया।