बाराबंकी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्यवाही

बाराबंकी। वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद में प्रभावी अनुपालन एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत नेबलेट तिराहा पर कपड़े का दुकानदार द्वारा दुकान के पीछे का शटर खोलकर कपड़ा बेचा जा रहा था। दुकानदार अमरेश जैन पुत्र अशोक जैन निवासी भीतरी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद असमय दुकान खोलकर कपड़ा विक्रय कर धारा 144 सीआरपीसी व लॉकडाउन के निर्देशों को उल्लघंन किया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में कल कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 248/2020 धारा 188/269/270 भादवि बनाम अमरेश जैन पंजीकृत किया गया।