उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर में सरकार व प्रशासन पर जमकर बरसी सुभाषिनी अली

कुशीनगर। पूर्व सांसद व पोलित ब्यूरो सदस्य (माकपा) सुभाषिनी अली सहगल सोमवार को कसया में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर बरसी। सरकार को किसान व गरीब विरोधी करार दिया। कहा कि यह सरकार पूरी तरह अमीरों व उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है और पूरी तरह उन्हीं के लिए कार्य कर रही है। सरकार जाति धर्म के नाम लोगों को बांटकर शासन कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हजारों गरीबों की मौत हुई। सरकार उन्हें इलाज मुहैया कराने के बजाय नीम व पीपल के पेड़ के नीचे सोने की सलाह देती रही। लोगों को घरों में बंद कर सरकारी धन को लूटने का कार्य किया गया। गरीबों को फ़्री के नाम पर सड़ा-गला खाद्यान्न बांटा जा रहा है। अच्छी उपज सरकार और उद्योगपतियों के गोदाम में बंद हैं। फसल को खून पसीना बहाकर पैदा करने वाले किसान दाने-दाने को मोहताज हैं।

माकपा नेत्री ने कहा कि सरकार खम ठोककर कहती है कि चीन पाकिस्तान और तालिबान को देखने की बात करती है पर यह सरकार महंगाई को देख लेने की बात क्यों नही करती। आज पेट्रोल, डीजल, गैस, अनाज, खाद्य तेल और रोजमर्रा उपयोग की वस्तुएं के दाम आसमान छू रहे हैं। पर सरकार के कान बहरे हो गए हैं। मुसहरों को अपना बताने वाली सरकार उनके बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल नहीं मुहैया करा पा रही।

लोगों को रेल टिकट के पैसे नहीं है । सरकार एयरपोर्ट बनवा रही और जहाज उड़ा रही है। सीलिंग की जमीनों पर आज तक सरकार गरीबों को कब्जा नहीं दिलवा पाई। ऐसी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में रहने का हक नहीं है। सबको मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। दलित व मासूम बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को सरकार बचाने का कार्य कर रही है। इसके पूर्व माकपा नेता सैकड़ों लोगों के साथ पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर पहुंची और राष्ट्रपति को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार मान्धाता सिंह को सौंपा।

Related Articles

Back to top button