देशबड़ी खबर

इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर 3.20 करोड़ की डकैती, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ के गोपाल नगर इलाके में ED अधिकारी बनकर घर में दाखिल हुए बदमाशों ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया था.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने बीते रविवार (15 अक्टूबर) को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से 1.27 करोड़ कैश और 2 गाड़ियां भी बरामद की गई है. वहीं अन्य कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, हरियाणा, यूपी में ऑपरेशन सेल की रेड चल रही है.

इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने सोनीपत के रहने वाले अमित उर्फ जॉली को 70 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. फिर उसकी निशानदेही पर रोहित उर्फ अश्विन को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद बवाना के रहने वाले मनीष को भी पकड़ा गया. इसके पास से 57 लाख रुपए बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर की रात डकैती हुई थी. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले चार करोड़ की जमीन बेची थी, जिसमें 3 करोड़ 20 लाख रुपए घर में बेड के अंदर रखा हुआ था.

लुटेरे नकली ED अधिकारी बनकर आए और घर से 3 करोड़ 20 लाख रुपये लूट लिए. साथ ही घर के एक सदस्य को भी कार में बैठा लिया, जिसे घर के थोड़ी दूर ले जाकर उतार दिया.

फिल्मी स्टाइल में डकैती को अंजाम दिया गया. द्वारका जिला के एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल नगर में रहने वाले शख्स रवि की शिकायत पर बाबा हरिदास नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी.

शिकायत में कहा गया था कि पीड़ित जब रात में गली के बाहर खड़ा था, उसी दौरान कार से कई लोग आए और खुद को ईडी का अधिकारी बताकर घर में घूसे. घर वाले भी कुछ नहीं समझ पाए और पैसे जब्द कर फरार हो गए.

Related Articles

Back to top button
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बनाम केटीएम 390 एडवेंचर बनाम बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस: स्पेक्स, कीमत की तुलना देखिए काशी की अद्भुत देव दीपावली: 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, ड्रोन से गंगा घाट की ये तस्वीरें मोह लेंगी नीलगाय से टकराई जिला जज की गाड़ी और उड़े परखच्चे, राखी दीक्षित और उनके दो बच्चे बाल-बाल बचे रश्मिका मंदाना इस क्लासिक आइसक्रीम से अपना मीठा स्वाद चखती हैं