उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

संकट के समय गहरी नींद में चले जाते हैं प्रधानमंत्री मोदी : ओवैसी

गाजियाबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुदीन ओवैसी ने रविवार को मसूरी में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब देश पर संकट आता है तो प्रधानमंत्री मोदी गहरी नींद में चले जाते हैं और जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं तो वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नई-नई लाभकारी योजनाओं की घोषणा कर देते हैं।

मसूरी में आयोजित जनसभा में बारिश के कारण ज्यादा भीड नहीं जुट पाई। जनसभा फायर ब्रांड मुस्लिम नेता असदुददीन ओवैसी ने कहा कि कोरोना काल में जब देश ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहा था तो उस समय केंद्र और प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुई थी, लेकिन हाल ही में प्रधानमंत्री ने अब उत्तर प्रदेश में 5 मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है।

विधायक असलम चौधरी पर भी ओवैसी ने जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि वह अपनी कारगुजारी से पूरे मुस्लिम समाज और इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असलम चौधरी होश में आ जाओ नहीं तो इस चुनाव में जनता तुम्हें हाशिए पर धकेल देगी। गाजियाबाद में नवनिर्मित हज हाउस के मुद्दे पर उन्होंने प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि उनकी मुस्लिम विरोधी नीतियों के कारण यह हज हाउस बंद पड़ा हुआ है और हज करने वालों को इस कारण बड़ी दिक्कत हो रही है। सभा का आयोजन डासना नगर पंचायत की चेयरमैन पति आरिफ चौधरी ने किया।

Related Articles

Back to top button