उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरललितपुर

ललितपुर पहुंची प्रियंका गांंधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय हो गई हैं और राज्य के सभी क्षेत्रों को साधने की रणनीति पर काम कर रही हैं. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा अपने सियासी कार्यक्रमों के जरिए समाज के हर वर्ग को साधने की तैयारी कर रही है. आज प्रियंका गांधी ललितपुर के दौरे पर हैं और वह ट्रेन के जरिए ललितपुर पहुंच गई हैं. ललितपुर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया और उसके साथ कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी मौजूद थे. वहीं इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना. प्रियंका गांधी का ललितपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राज्य की योगी आदित्याथ सरकार को घेरने में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लिहाजा वह एक रणनीति के तहत किसानों के मुद्दों को उठा रही हैं. वहीं आज किसानों के मुद्दों के लेकर प्रियंका गांधी ललितपुर में एक मृतक किसान से मुलाकात करेंगी. प्रियंका गांधी आज ललितपुर में रहेंगी. वह ट्रेन से ललितपुर पहुंचेंगी. लेकिन इससे पहले प्रिंयका गांधी ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं के पारे में पूछा. कुलियों ने प्रियंका गांधी को बताया कि कोरोना लॉकडाउन के समय स्टेशन बंद होने के कारण उन पर आर्थिक बोझ पड़ा है और प्रियंका ने भी इस बारे में उनसे चर्चा की.

ट्रेन से ललितपुर निकली प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ट्रेन से लखनऊ से ललितपुर के लिए रवाना हुईं और आज वह वहां पर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात करेंगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों ललितपुर में फर्टिलाइजर के लिए लाइन में खड़े एक किसान की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी. जबकि एक किसान ने परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. बुंदेलखंड में किसान उर्वरकों की कमी से जूझ रहे हैं और किसानों को फर्टिलाइजर के लिए दो-दो दिन तक कतार में खड़े रहना पड़ रहा है. जिसको लेकर किसान नाराज हैं. वहीं कांग्रेस इस मुद्दे के जरिए किसानों को साधने की कोशिश कर रही है.

प्रियंका ने फर्टिलाइजर की कमी से योगी सरकार को घेरा

दरअसल चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि राज्य सरकार किसानों का शोषण कर रही है और उन्हें मूलभूत सुविधा भी मुहैया नहीं करा रही हैं. पिछले दिनों ही ललितपुर मामले में प्रियंका गांधी ने ट्विट किया और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा. प्रियंका ने कहा कि राज्य की योगी सरकार किसानों का शोषण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. राज्य में उर्वरकों के वितरण में कुप्रबंधन के कारण ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े होकर मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button